Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250913-WA0011
PlayPause
previous arrow
next arrow

सिविल डिफेंस गाजियाबाद द्वारा हाइटेक इंस्टीट्यूट में साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद 11 अक्टूबर 2025 को हाइटेक इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एन एच 09 पर नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद द्वारा स्टूडेंट एवं सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के लिए साइबर सिक्योरिटी से संबंधित अवेयरनेस कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन चीफ वार्डन ललित जायसवाल हाइटेक इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग के अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल गुलाम नबी सहायक नागरिक सुरक्षा द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन करके किया गया।

कार्यक्रम में हाईटेक इंस्टिट्यूट के निर्देशक पंकज मिश्रा एवं विशाल कौशिक व सुनील सहगल उपस्थित रहे। कार्यशाला में प्रस्तुति तुषार शर्मा आईटी एवं साइबर स्पेशलिस्ट द्वारा की गई जिसमें साइबर से होने वाले खतरों को ध्यान में रखते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं वॉलिंटियर्स/वार्डनों को केस स्टडी के साथ उच्च स्तर की जानकारी प्रदान की गई तथा बचाव के उपाय भी बताए गए। सरकार द्वारा जारी साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930, साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल, संचार-साथी पोर्टल सहित अन्य सुविधाओं एवं सेवाओं के बारे में अवगत कराया।

कार्यशाला में छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया तथा साइबर सिक्योरिटी से संबंधित तकनीकी ज्ञान का एवं जानकारी का आदान-प्रदान किया गया। नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद एवं हाइटेक इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ से 366 प्रतिभागियों के द्वारा कार्यशाला में प्रतिभा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नागरिक सुरक्षा कोर से चीफ वार्डन ललित जायसवाल, असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर गुलाम नबी, स्टाफ अधिकारी टू चीफ वार्डन (फायर) राजेंद्र कुमार शर्मा, डिवीजनल वार्डन दीपक अग्रवाल सुधीर कुमार डिप्टी डिवीजनल वार्डन संजय गोयल, राजकुमार तोमर, स्टाफ अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव, नवनीत चौधरी रमन सक्सेना सुनील कुमार गोयल घटना नियंत्रण अधिकारी संजय शर्मा उमेश बाबू गुप्ता दिव्यांशु सिंगल पोस्ट वार्डन आरक्षित, अनिल सांवरिया सहित बड़ी संख्या में वार्डन उपस्थित रहे।