यूपी – गाजियाबाद 10 अक्टूबर को एटीएस समिति के अंतर्गत करवा चौथ का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया।

एटीएस की पूर्व उपाध्यक्ष सीमा शर्मा ने बताया की पति की लंबी आयु के लिए सभी सुहागानों ने निर्जला व्रत रखा और रात में चंद्रमा के दर्शन करके अपना व्रत अपने पति के हाथों से जल ग्रहण करके अपने व्रत को पूरा किया और ईश्वर से प्रार्थना की कि सातों जन्म में हमें ऐसा ही पति मिलना चाहिए। इस अवसर पर नीतू राणा, ज्योति त्यागी, सानिया कोहली, एकता, प्रीति कपूर ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी।