यूपी – गाजियाबाद आरकेजीआईटीएम गाजियाबाद में 11 अक्टूबर को मन्थन उत्सव-ए-दीवाली 2025 का आयोजन हुआ। इस अवसर पर संस्थान के छात्र एवं छात्राओं ने रंगोली प्रतिस्पर्धा एवं टैलेंट राउन्ड का आयोजन किया।

छात्र एवं छात्राओं की शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आयोजन मन्थनः द फोर्टे के तत्वावधान में हुआ। अक्षित गुप्ता, जितेष, शुभांगम, वैभव, आर्य, रिया, अंषिका अवन्या, पूजा, कषिष, सगुन, अनुराग और आर्यन ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया। उपस्थित फैकल्टी मेम्बर्स ने छात्र एवं छात्राओं का भरपूर उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के अन्त में निदेशक डाॅ0 राकेश गोयल ने विजयी छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार देकर सभी का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में संस्थान की डीन प्रो0 मनोरमा शर्मा, डाॅ0 आभा वत्स, डाॅ0 राशी सक्सेना एवं सभी फैकल्टी मेंम्बर्स उपस्थित रहे।