यूपी – गाजियाबाद 11 अक्टूबर को महानगर कांग्रेस कार्यालय घंटाघर गाजियाबाद पर महानगर अध्यक्ष वीर सिंह द्वारा पत्रकार अब तक खास खबर के संपादक मुकेश कर्दम का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ केक काट कर मनाया गया। जिसमें सभी कांग्रेसजन कार्यकर्ता नेता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

उक्त मीटिंग में महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और अन्य कांग्रेसी पदाधिकारियों ने पत्रकार मुकेश कर्दम को जन्म दिन की हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं दी। वहीं कांग्रेस महानगर कार्यालय पर जन्मदिन मनाने के लिए सभी कांग्रेसी जनों को पत्रकार मुकेश कर्दम ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष वीर सिंह, कोषाध्यक्ष त्रिलोक सिंह, उपाध्यक्ष सूर्यकांत, उपाध्यक्ष इस्माइल खां, उपाध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी बाबूराम शर्मा, उपाध्यक्ष सैय्यद वली हसन, महानगर कांग्रेस विधि विभाग अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रपाल, महानगर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग आशीष कुमार प्रेमी, उपाध्यक्ष श्रीचंद दिवाकर, अनुसूचित जाति उपाध्यक्ष राकेश कुमार जाटव, मोहम्मद कासिम, शमशाद, राजकुमार शर्मा, महासचिव अब्दुल कादिर खान, महासचिव गोपाल भाटी, महासचिव रवि शंकर सूर्या, हर्ष सूर्या, महासचिव योगेश शर्मा, पूर्व महासचिव जितेंद्र सिंह, महासचिव संजय गौतम, हरिराम भारद्वाज, सूरज थैंपी शामिल रहे।