यूपी – गाजियाबाद लोकसभा के पूरे क्षेत्र में बूथ सशक्तिकरण अभियान के लिए सभी विधायकों ने कमर कस ली है उसी कड़ी में मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी ने अपने राजनगर स्थित कार्यालय पर बूथ सशक्तिकरण अभियान की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिसमें बूथ सशक्तिकरण के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा वार्ता की गई।
अजीत पाल त्यागी ने बताया कि इस अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र के कमजोर बूथों को मजबूत करने के साथ साथ सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व उपलब्धियों को बूथ निवासियों तक पहुंचाने का कार्य करना है। कमजोर बूथ का आकलन करते समय हमें यह भी देखना है कि अमुक बूथों पर भाजपा को कम मिले समर्थन के लिए प्रमुख कारण क्या रहे तथा उनको दूर करते हुए अपना वोट प्रतिशत बढ़ाने हेतु चुनावी रणनीति तैयार करनी है।
बैठक में कामेश्वर त्यागी, मुकेश शर्मा पूर्व पार्षद, प्रदीप चौधरी, विपिन सैनी, अमित प्रताप, रचना अग्रवाल, पप्पू नागर, विरेन्द्र सारस्वत, कौशल शर्मा उपस्थित रहे।