मां दुर्गा की उपासना से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता : डॉ. अर्चना शर्मा
यूपी – गाजियाबाद नेहरू नगर स्थित गणेश अस्पताल में दुर्गा नवमी का पर्व हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। अस्पताल परिसर स्थित मंदिर में मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना के बाद हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां दुर्गा की आराधना से हुआ। गणेश अस्पताल की चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने कहा कि नवरात्र के दिनों में मां दुर्गा की उपासना से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को जोड़ने और धार्मिक मूल्यों को संजोने का काम करते हैं।
गणेश अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. प्रतीक शर्मा एवं उनकी पत्नी डॉ. मोनीषा शर्मा ने स्वयं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल केवल स्वास्थ्य सेवाओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि समाज और धर्म के हित में भी अपनी भूमिका निभाता है। समय-समय पर यहां नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर और जरूरतमंदों की मदद के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
भंडारे में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग श्रद्धालु मां दुर्गा के जयकारों के बीच प्रसाद ग्रहण करते नजर आए। पूरे परिसर में भक्ति और आस्था का माहौल छाया रहा। अस्पताल प्रबंधन समिति और हॉस्पिटल प्रशासक संजय केशरवानी एवं स्टाफ ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।