Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250913-WA0011
PlayPause
previous arrow
next arrow

उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई) की शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शम्भु दयाल इंटर कॉलेज में हुई बैठक

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद 28 सितंबर को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई)की एक आवश्यक सभा शम्भु दयाल इंटर कॉलेज, गाजियाबाद में प्रातः 10:00 बजे से संपन्न हुई। इस बैठक में आगामी विधान परिषद निर्वाचन (स्नातक व शिक्षक)  पर चुनाव की रणनीति तैयार की गई, जिसके अंतर्गत चुनाव आयोग के दिशानिर्देश अनुसार स्नातक व शिक्षक क्षेत्र के मतदाता बनाने की नीति पर विस्तृत विचार कर तैयारी को प्रारूप दिया गया। इस आवश्यक बैठक में शासन द्वारा शिक्षा और शिक्षकों के उत्पीड़न पर भी वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार सरकार ने पुरानी पेंशन समाप्त करके शिक्षा सेवा चयन आयोग को समाप्त कर दिया तथा शिक्षकों की सेवा सुरक्षा पर कुठाराघात किया। चयन आयोग की धारा 18 व 21 को भी समाप्त करके शिक्षको के हितों  पर कुठाराघात किया गया।

इसके अतिरिक्त ऑफलाइन स्थानांतरण की हजारों फाइल भी इस समय शासन में अटकी हुई है, जिस कारण  स्थानांतरण से प्रभावित होने वाले शिक्षक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के चंदौसी आवास पर आमरण अनशन पर बैठे हैं तथा उनकी कोई सुनवाई वहां नहीं हो रही है। बैठक में प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर यह निर्णय लिया गया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया जाएगा तथा यदि आवश्यक हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक के अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद सिंह यादव ने की।

इस अवसर पर प्रांतीय मंत्री महावीर प्रसाद त्यागी, ईश्वर त्यागी, सूर्यभान यादव, चेतन त्यागी, अखिलेश प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह, पारुल शर्मा, राजीव त्यागी, महेंद्र सिंह नागर, विनोद सिंह यादव, कपिल अग्रवाल, ओमपाल सिंह, अमित त्यागी, सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र नागर, मोहम्मद अशफाक, अरविंद त्यागी, मुकेश कुमार, कुश त्यागी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।