प्रत्येक वर्ष नवरात्रों में मंदिर सेवा समिति की ओर से करायी जाती है माता की चौकी।
यूपी – हापुड़ जिले के सपनावत में स्थित माँ वैष्णो धाम मंदिर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी नवरात्रों में माता रानी की चौकी का भव्य आयोजन कराया गया है।
शनिवार शाम को 6 बजे माता रानी की ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। इस आयोजन में मुरलीवाला डेकोरेटर के द्वारा माता रानी का भव्य दरबार सजाया गया। तथा प्रसिद्ध भजन गायक दीपक राणा, विवेक दुबे और भावना शर्मा ने माता रानी के भजन गाते हुए श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर माँ वैष्णो धाम का प्रांगण माता रानी के भक्तों से खचाखच भरा रहा। तथा दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र से आये श्रद्धालुओं ने माता रानी के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया।

इन दिनों माँ वैष्णो धाम मंदिर में मेले की रौनक अपने चरम पर है। और भक्तों की अपार भीड़ रोजाना मंदिर में माता रानी के दर्शन के लिए आ रही है।

माँ वैष्णो धाम की स्थापना 16 फरवरी 2011 को समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता के माता पिता के द्वारा की गई थी। और 28 अगस्त 2017 को कटरा से ज्योति लाकर अनेक साधु संतों के सानिध्य में मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। माता रानी की चौकी में मुख्य रूप से संजीव कुमार गुप्ता, रश्मि गुप्ता, राजीव गुप्ता, सीमा गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, सुरभि गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, तुषार गुप्ता, तनुज गुप्ता, तास्विक गुप्ता, टियारा गुप्ता, इवान गुप्ता, सुबोध गुप्ता, राकेश गोयल, मुकेश सिंघल, प्रदीप गुप्ता, उमेश गर्ग, रोहित गोयल, प्रिंस गुप्ता, विकास गुप्ता, ताराचंद गुप्ता, भानु शिशोदिया, तरूण ढिगरा सम्मलित रहे।