यूपी – गाजियाबाद नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में संभव कार्यक्रम का आयोजन गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय नवयुग मार्केट सभागार कक्ष में किया गया। जिसमें महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा जन समस्याओं को सुना गया। अपर नगर आयुक्त समेत अन्य विभागीय अध्यक्ष भी उपस्थित रहेl
संभव कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के कई पार्षदों के अलावा सम्मानित क्षेत्र निवासियों एवं व्यापारियों ने भी कई मांग तथा शिकायतें महापौर तथा नगर आयुक्त के समक्ष रखी जिसमें कुल प्राप्त 38 संदर्भ प्राप्त हुए जिसमें से 24 शिकायत तथा 14 मांग प्राप्त हुई, जिन को तत्काल प्रभाव से नगर आयुक्त द्वारा शिकायत का निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कार्यवाही दो दिवस के अंदर पूर्ण करने के लिए कहा गयाl
संभव कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी शिकायतें मांग तथा सुझाव को सिटी ज़ोन से 18, कवि नगर जोन से 6, मोहन नगर जोन से 2, वसुंधरा जोन से 8 तथा विजय नगर जोन से 4 व अन्य शहर के सम्मानित निवासियों द्वारा गाजियाबाद नगर निगम में आकर अपना विषय रखा गया।
महापौर आशा शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा प्रतिदिन शहर के निवासियों की सुनवाई के लिए अनिवार्य रूप से अधिकारियों द्वारा प्रातः 10:00 से 12:00 तक अपने कार्यालय में कार्यवाही की जाती है, किंतु समस्याओं व शिकायतों के निस्तारण को और अधिक पारदर्शी तरीके से करने के लिए तथा कम समय में समुचित निस्तारण करने के लिए नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संभव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिस के क्रम में दिनांक 14 जून 2022 को समस्त गाजियाबाद नगर निगम विभागीय अध्यक्ष सहित नगर आयुक्त महोदय द्वारा द्वितीय जनसुनवाई कार्यक्रम में सभी ने हिस्सा लिया।
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि प्रत्येक मंगलवार को विशेष जनसुनवाई कार्यक्रम संभव के माध्यम से जनप्रतिनिधि सहित शहर की सम्मानित जनता से मिलकर उनकी मांग तथा शिकायतों पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही की जाएगी। 14 जून 2022 को प्राप्त शिकायतों तथा मांग को भी योजनाबद्ध तरीके से निराकरण किया जाएगा जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
शहर की कई समाज सेवी संस्थाओं सहित कई व्यापारियों ने भी अपनी समस्या तथा सुझाव नगर आयुक्त के समक्ष रखें जिसमें अतुल जैन लोहा मंडी व्यापार के अध्यक्ष द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाने से पूर्व विचार-विमर्श के लिए निवेदन किया ताकि व्यापारियों का भी सहयोग निगम को प्राप्त हो सके, इसके अलावा संदीप बंसल मालीवाडा से नेहरू नगर थर्ड की सीवर लाइन की समस्या पर चर्चा की, रामानुज दयाल मार्केट से व्यापारियों द्वारा दुकानों के किराए संबंधित चर्चा की गई, के पी तिवारी ब्रिज विहार से एचआईजी कॉलोनी ब्रिज विहार में सड़क निर्माण में नाली निर्माण के लिए मांग की गई, पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी में स्वच्छ पीने के पानी की सप्लाई के संबंध में चर्चा की गई। अन्य कई विषय जिन पर महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त के साथ योजनाबद्ध तरीके से चर्चा की गई जिस के क्रम में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए जिसमें लोहा मंडी विक्रेताओं द्वारा पार्कों को मेंटेन करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया गया साथ ही अन्य व्यापारियों द्वारा भी गाजियाबाद नगर निगम का सहयोग करने के लिए अपना कदम आगे बढ़ाया गया है।