यूपी – गाजियाबाद भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन (BVGF) की सारथी सखियों द्वारा 24 सितम्बर को वैदिक संन्यास आश्रम, दयानंद नगर में सेवा कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर आश्रम के बच्चों, आचार्यों एवं समस्त स्टाफ को समोसा एवं केला वितरण किया गया।

इस सेवा कार्य में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अंजू मित्तल, जिला अध्यक्ष मनीषा गर्ग, जिला उपाध्यक्ष मुक्ता बंसल, जिला महासचिव मोनिका गर्ग, जिला संगठन मंत्री बबीता गर्ग, जिला सचिव गीता मित्तल, क्लब अध्यक्ष रेखा गर्ग, क्लब कोषाध्यक्ष रश्मि सिंघल, क्लब सचिव दीपा गर्ग, क्लब मीडिया प्रभारी विनीता गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।
समाज सेवा का एक और सराहनीय प्रयास
सारथी सखियों का अगला प्रकल्प कस्तूरबा विद्यालय, नेहरू नगर-III (नज़दीक नेहा डेयरी), गाजियाबाद में आयोजित होगा। यह एक बालिका छात्रावास है, जहाँ डॉ. अखिल एवं डॉ. सौम्या के सहयोग से दन्त जांच शिविर आयोजित किया जाएगा।






