यूपी – गाजियाबाद राजनगर में श्री रामलीला समिति की ओर से धूमधाम से श्री राम की भव्य बारात निकाली गई। रामलीला मैदान में श्री गणेश पूजन के बाद बारात आरम्भ की गई। रामलीला मैदान से निकल कर राजनगर के विभिन्न सेेक्टरों से होती हुई सेक्टर 10 के बाजार में होकर वापस रामलीला मैदान पहुॅची। इस शोभा यात्रा में कई तरह की झांकियां भी मौजूद रहीं। शोभा यात्रा में शहनाई, बैन्ड बाजों के साथ लाइटिंग की भी बेहतर व्यवस्था रही। इस शोभा यात्रा का कई स्थानों पर पूरे भक्तिभाव से स्वागत किया गया। कई स्थानों पर राजनगर के निवासियों ने भगवान श्री राम की आरती उतार कर प्रसाद का वितरण भी किया।

इस बारात में श्री राम अपने गुरु विश्वामित्र, पिता राजा दशरथ एवं चारों भाइयों के साथ अलग-अलग रथ पर सवार थे। इसके अलावा अन्य कई झांकियां भी मौजूद थीं। बारात में 7 बैन्ड, 10ढोल वाले, नफीरी के साथ 14 अन्य झांकियों में काली, शिव अघोरी, नाचते हनुमान, झांकी प्रयागराज, झांकी ऑपरेशन सिंदूर, झांकी राम धनुष, झांकी उपकार, दस छतरी लाइट शामिल रहीं।
शहनाई की गूंज और ईश्वर की स्तुति करते बैंड बाजे जिधर से भी गुजरे, सभी के सिर श्रद्धा और भक्ति से स्वतः झुक गए।
रामलीला मैदान से निकल यह बारात सेक्टर पांच में पहुंची, जहां समिति के पदाधिकारी जयकुमार गुप्ता के निवास पर बारात का स्वागत एवं पूजन किया गया। इसके बाद यह बारात हिंट चौराहे होते हुए सेक्टर 1 पहुंची जहां अशोक शर्मा एवं राजेश सिंघल के यहां स्वागत हो कर आगे सेक्टर 2 में समिति के प्रथम अध्यक्ष स्व. सलेख चंद वशिष्ठ के यहां, शरद गुप्ता एवं आनन्द प्रकाश के यहां स्वागत होकर स्वर्ण मित्तल R-2/70 पर आरती करते हुए बाहर मेन रोड पर हर वर्ष की तरह जयकमल अग्रवाल के निवास पर बारात का स्वागत किया गया।
स्वागत के इस क्रम में आगे बढ़ाते हुए सेक्टर 4 में दीपक सिंघल के यहां आरती की गई, सेक्टर 6 में मुख्य मेला प्रबन्धक एस.एन. अग्रवाल के यहां एवं सेक्टर 6/24 में नवीन गुप्ता के यहां स्वागत होकर, सेक्टर 8 में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बारात का स्वागत किया। इसके बाद वरदान तिराहे होते हुए बारात सीधे सेक्टर 10 के चौराहे पर बनाई गई जनक पुरी में पहुंचीं।
यहां जनक पुरी में राजा जनक के रूप में मुकेश मित्तल एवं उनकी पत्नी प्रीति मित्तल ने रानी सुनैना के रूप में द्वाराचार की रस्म पूरी की तथा बारात का स्वागत किया। बड़ी सी स्टेज पर जयमाला का भव्य कार्यक्रम हुआ। चौपाइयां एवं गीत गाएं जा रहे थे। जयमाल के पश्चात यहां से मां सीता की विदाई बहुत भावुक माहौल में की गई।
इसके बाद यह बारात सेक्टर 9 शिव मन्दिर से दाएं मुड़ कर फिर दाएं इस्कॉन मंदिर होते हुए सेक्टर 11 में राजीव मोहन के यहां से आगे सेक्टर 10 होते हुए अरुण लाला के यहां पहुंची । इसके बाद विनीत शर्मा के यहां आरती होकर सीधे रामलीला मैदान पहुंची। बारात के साथ रास्ते में भव्य आतिशबाजी भी चलती रही।
इस मौके पर समिति के संस्थापक एवं संरक्षक जितेन्द्र यादव तथा नरेश सिंघल, महामंत्री दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष आर के शर्मा, मेला प्रबंधक एस एन अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष योगेश गोयल, राजीव मोहन गुप्ता, आर एन पाण्डेय, ब्रजमोहन सिंघल, सुभाष शर्मा, आलोक मित्तल, दीपक मित्तल, अमरीश त्यागी, राजीव त्यागी, जी.पी. अग्रवाल, सुन्दर लाल यादव, मुकेश मित्तल, विनोद गोयल, राजीव गुप्ता, प्रचार मंत्री सौरभ गर्ग, दिनेश शर्मा, मोतीलाल गर्ग, अनिल कुमार क्वालिटी स्टील वाले, मनीष वशिष्ठ, मदन लाल हरित, डीके गोयल, दीपक सिंघल, गोल्डी सहगल, ओमप्रकाश पोपली भोला, विजय लुम्बा, पंकज भारद्वाज, जेपी राणा, श्रीमती उषा गुप्ता, मंजू त्यागी, रेखा अग्रवाल सहित राजनगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।