यूपी – गाजियाबाद श्री सुल्लामल रामलीला मंचन में रविवार को धनुष टूटने के बाद स्वयंवर संपन्न हुआ और सोमवार को ठाकुरद्वारा मंदिर से रामचंद्र जी की बारात दिल्ली गेट, चौपला, डासना गेट, रमते राम रोड, राईटगंज, टाउन हॉल, अनाज मंडी, घंटाघर, बजरिया से कीर्तन वाली गली होते हुए रामलीला मैदान घंटाघर पर पहुंची।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुल्लामल रामलीला कमेटी की बरात अपने आप में विशेष मानी जाती है। बारात में रामचंद्र जी का डोला मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। डोले को दूसरे प्रदेशों से लाये गए फूलों से कोलकाता के कलाकारों ने सजाकर भव्यरूप दिया गया। बरात में सूरत से आयी झांकी की सभी राम भक्तों ने प्रशंसा की, इस झांकी को देशभर में बहुत से पुरुस्कार मिले है, मथुरा से राय की नपीरी, मेरठ से आई नृत्य करती हुए राधा कृष्ण की झांकी, आगरा, दिल्ली, मेरठ और गाजियाबाद से 10 बैंडो का ग्रुप, दिल्ली से सोहनलाल की पांच बग्गी, मेरठ से आकर्षक 10 झांकियां, तीन शहनाई ग्रुप, 4 ताशे ग्रुप सहित राम बारात में 55 प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। बरात का बाजार में विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। राम बरात को देखने के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग उत्साहपूर्वक पहुंचे। बाजारों में राम बरात के प्रवेश करते ही पहले से इंतजार कर रहे स्थानीय व बाहर से आये राम भक्तों ने भगवान राम का जयघोष प्रारम्भ कर दिया।

बारात में प्रमुख रूप से अध्यक्ष अजय बंसल, उस्ताद अशोक गोयल, नरेश प्रधान, सुधीर गोयल मोनू, संजीव मित्तल, दिनेश शर्मा बब्बे, बारात मंत्री शिवांक गर्ग, शिव ओम बंसल, अनिल चौधरी, ज्ञान प्रकाश गोयल, सुभाष गुप्ता, आलोक गर्ग, राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, अजय गुप्ता, सुभाष बजरंगी, राजीव शर्मा, देवेंद्र मित्तल, नंदकिशोर शर्मा, विजय गोयल, ईशु गर्ग, अभिषेक शुक्ला, विपिन गर्ग, सुबोध गुप्ता, राकेश स्वामी, विंनोद गोयल, राजेश बंसल, यशवर्धन सिल्वी व पार्षद नीरज गोयल उपस्थित रहे।