यूपी – गाजियाबाद अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद के सभी व्यापारियों ने समाज के महान दाता, त्याग और सेवा के प्रतीक, महाराजा अग्रसेन जी की जयंती को जिला कार्यालय पर बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संदीप बंसल, अनिल गर्ग, विनोद अग्रवाल, अमन शिशौदिया, बोबी, राजकुमार राजू, नरेन्द्र कुमार बिल्लू, राजेश गुप्ता, मूलचंद, सोनू सैनी, अनिल गुप्ता, राहुल कंसल, मुकेश कुमार, चेतन शर्मा, जगमोहन जॉन, रोहित गौतम, गौरव चौधरी, प्रवीण गौतम सहित अनेक गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे। और सभी ने महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
सभी व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि महाराजा अग्रसेन जी का जीवन समरसता, दानशीलता और लोककल्याण का अनुपम उदाहरण है। उनके आदर्श आज भी व्यापारियों और समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।






