यूपी – गाजियाबाद स्कार्डी ग्रीन सोसायटी वर्ष 2017 से अस्तित्व में आने के बाद वर्ष 2025 में प्रथम बार ए.ओ.ए. के दस सदस्यों का निर्वाचन 14 सितंबर को हुआ जिसमें स्कर्डी ग्रीन यूनिटी के पैनल के सभी आठ सदस्य निर्वाचित हुए व दो सदस्य टीम स्कर्डी ग्रीन के विजयी हुए कुल दस सदस्यई कमेटी में राजकुमार शर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
21 सितंबर को सोसायटी के क्लब में निर्वाचनधिकारी नितिन जैन ने राजकुमार शर्मा को (अध्यक्ष), शशि अग्रवाल को (उपाध्यक्ष), आशीष स्वर्णकार (सैक्ट्री), गौरव सिंह (कोषाध्यक्ष), उमेश सिंह, महेश रावल, अजितेश चौधरी, रितु गर्ग, प्रदीप जैन व एकता श्रीवास्तव को सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद अध्यक्ष बने राजकुमार शर्मा ने कहा की वो अपनी कमेटी सदस्यों व सोसायटी के सभी निवासियों के सुझाव पर सोसायटी का विकास कराने का हरसम्भव प्रयास करेंगे।






