यूपी – हापुड़ जिले के सपनावत में माँ वैष्णो धाम मंदिर में नवरात्रों के आगमन पर रौनक बढ गई है। माँ वैष्णो धाम में नवरात्रि पर रोजाना हजारौं की संख्या में श्रृद्धालु माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मंदिर में आते है। इसलिए हर वर्ष की भांति इस बार भी मां वैष्णो धाम मंदिर को फूल मालाओं के साथ रंगीन लाईटों से सजाया गया है।

पूरे नवरात्रि में लगने वाले मेले के लिए ग्रामीण हाट की बड़ी संख्या में दुकानें लगने लगीं है। तथा दूर दराज के क्षेत्र से अपने घरों में माँ वैष्णो की जौत प्रज्ज्वलित करने के लिए भक्तगण मंदिर में आ रहें हैं। क्योंकि माँ वैष्णो धाम मंदिर में स्थापना के समय माँ वैष्णो के दरबार कटरा से ही ज्योति लाकर प्रज्ज्वलित की गई है।






