थर्मोकूल होम एप्लांयसेज लिमिटेड के प्रोडक्टस को प्रमोट करने का, वालीवुड सितारे से हुआ थर्मोकूल का करार
यूपी – गाजियाबाद इलैक्ट्रिक एवं इलैक्ट्रॉनिक्स होम एप्लांयसेज की दुनिया में देश के सुप्रसिद्ध ब्रांड थर्मोकूल ने अपने प्रचार के लिए फिल्म जगत के सुपर स्टार सेफ अली खान को साईन किया है।

शनिवार को मुम्बई में गुप्ता परिवार के सभी सदस्यों के साथ थर्मोकूल का सैटअप लगाकर सेफ अली खान ने थर्मोकूल के प्रचार ऐड की शूटिंग की गई। इस दौरान थर्मोकूल के डायरेक्टर राजीव गुप्ता एवं उनके बडे़ भाई संजीव कुमार गुप्ता के साथ अभिषेक गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, तुषार गुप्ता, तनुज गुप्ता तथा थर्मोकूल के अधिकृत डीलर्स शिवांगु सोनकर, रजत केसरवानी एवं अनुज जैन ने भी सेफ अली खान से मुलाकात की। थर्मोकूल पिछले लगभग दो दशकों से होम एप्लांयसेज का निर्माण कर रहा है तथा एलईडी स्मार्ट टीवी और वाशिंग मशीन के बाद इस वर्ष से थर्मोकूल के रेफ्रिजरेटर और ऐसी भी मार्केट में आ गयें है।
इस अवसर पर राजीव गुप्ता ने कहा कि क्वालिटी और प्राईज के साथ साथ आज के आधुनिक और भागदौड़ वाले व्यस्त समय में प्रचार प्रसार भी अति आवश्यक है। इसलिए सेफ अली खान को थर्मोकूल का ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने के बाद हमारे ब्रांड को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक मजबूती मिलेगी। और आने वाले समय में थर्मोकूल के उत्पाद हर घर की पहली पसंद होंगे।