यूपी – गाजियाबाद विश्व किसान एकता संघ के तत्वावधान में मंगलवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गोविंदपुरम स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में लगाए गए इस शिविर का उद्घाटन मुरादनगर क्षेत्र के विधायक अजीत पाल त्यागी ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम की संयोजिका शीतल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान दिवस के अवसर पर वूमेन पिंक योजना के माध्यम से 130 यूनिट रक्तदान किया गया जो की आवश्यकता पड़ने पर पीड़ित लोगों के काम आ सकेगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किए। इस अवसर पर प्लास्टिक फ्री गाजियाबाद अभियान के तहत सभी को हाथ से बने हुए कपड़े के थैले भी वितरण किए। रक्तदान शिविर के आयोजन पर बोलते हुए विधायक अजीत पाल त्यागी ने विश्व किसान एकता संघ के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्तदान से केवल एक व्यक्ति को ही नहीं बल्कि अनेकों व्यक्तियों को लाभ मिलता है, इसका लाभ न केवल रक्त लेने वालों को मिलता है बल्कि जो देता है उसे भी मिलता है क्योंकि चिकित्सा विज्ञान रक्तदान को स्वस्थ रहने के लिए एक आवश्यक अंग भी मानता है। इस अवसर पर रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में कृषक समाज के अध्यक्ष किशन वीर चौधरी नरेश सिरोही प्रदीप चौहान सलामत मियां दीपक भाटी मनोज गुप्ता बबलू राघव उदिता त्यागी प्रीति चंद्रा रोबिन सांगवान कामेश्वर त्यागी संगीता चौधरी राजरानी चौधरी आयोजक कर्ता मानी चौधरी सत्येंद्र चौधरी प्रमोद चौधरी सुरविंदर किसान नागेंद्र चौधरी दीपक मोनू चौधरी सिदू चौधरी साहिल चौधरी हनी चौधरी राजू चौधरीम दीपांशु शर्मा सौरव कुमार विनय शर्मा संदीप चौधरी बबाल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में लायंस क्लब एकता गाजियाबाद की बहनों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें प्रीति जाजो मीना चौधरी रश्मि अग्रवाल दीपिका असीजा मोनिका सिंगल सालू मीनाक्षी गुप्ता मौजूद रहे।