
यूपी – गाजियाबाद बच्चे कच्चे घड़े के समान होते हैं। उनकी कल्पनाशीलता और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए कहानियाँ महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कहानियों से न केवल बालकों के विचारों को दिशा मिलती है बल्कि वे अपने जीवन को अधिक सुयोग्य, मूल्यपरक और सफल बनाने की राह पर अग्रसर होते हैं। इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए 20 सितम्बर को विजय नगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में क्रिएटिव हँड्स के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा Tale Topia-Zoom, Boom, Story room Class Presentation कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक विधि से स्कूल चैयरमेन जेके गौड द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात भगवान गणेश की आराधना ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक और ऊर्जा से परिपूर्ण बना दिया। छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय देते हुए नृत्य, गायन और नाट्य मंचन प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुत्तियों के माध्यम से कहानियों के महत्व को जीवंत रूप से दर्शाया गया। मंच पर उत्तरी हर प्रस्तुति ने यह स्पष्ट किया कि किस प्रकार कहानियाँ बच्चों में कल्पनाशीलता का संचार करती है, जीवन के मूल्य सिखाती हैं और समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करती है।

छात्रों के प्रदर्शन ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। नन्हें प्रतिभागियों ने अभिनय के माध्यम से यह संदेश दिया कि कहानियाँ केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि वे जीवन जीने की कला सिखाती हैं और बच्चों में मानवीय मूल्यों का संचार करती है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने कार्यक्रम को अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायी बताया।
विद्यालय के संस्थापक जे.के. गौड ने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी अभिभावकों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विद्यालय में आयोजित शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अभिभावकों की सक्रिय उपस्थिति बच्चों के मनोबल को बढ़ाती है और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होती है।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डा करुण कुमार गौड़ ने छात्रों और शिक्षकों के अथक परिश्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों की प्रतिभा को निखारने का मंच प्रदान करते हैं और उन्हें आत्मविश्वास तथा नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अवसर मिलता है। श्री गौर ने यह भी उल्लेख किया कि कहानियां बच्चों को उनके सपनों को साकार करने की प्रेरणा देती हैं और उनकी सजनात्मकता को पंख लगाती हैं।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू गौड ने अभिभावकों एवं छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का साधुवाद किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय सदैव विद्यार्थियों की प्रतिभा को उभारने और उन्हें नैतिक मूल्यों से जोडने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने शिक्षकों के प्रयासों और छात्रों के उत्साह की विशेष प्रशंसा की।

Tale Topia-Zoom, Boom, Story room Class Presentation नन्हे नन्हे छात्रों की सृजनशीलता, कल्पनाशीलता और जीवन मूल्यों के प्रति जागरूकता का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। इस आयोजन ने विद्यालय परिवार को नई प्रेरणा प्रदान की और यह संदेश दिया कि कहानियां ही वह सूत्र है जो बच्चों को सपनों की उड़ान भरने का साहस देती हैं।




