महर्षि कश्यप पार्क में मूर्ति की सफाई कर की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता का आंदोलन चलाया : नरेंद्र कश्यप

यूपी – गाजियाबाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बुधवार को गाजियाबाद में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर दिन की शुरुआत की। उन्होंने सेक्टर 23 स्थित महर्षि कश्यप पार्क में पहुंचकर महर्षि कश्यप की विशाल प्रतिमा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर की सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोग, भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

मूर्ति की सफाई और पार्क में झाड़ू लगाने के बाद मंत्री कश्यप ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह पूरे देश में स्वच्छ भारत मिशन को एक जनांदोलन का रूप दिया है, वह सदियों तक याद किया जाएगा। स्वच्छता केवल सफाई का अभियान नहीं बल्कि स्वास्थ्य, संस्कार और समाज के विकास से जुड़ा संकल्प है।”




