यूपी – गाजियाबाद 16 सितम्बर को रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन आई.एम.एस. यूनिवर्सिटी कोर्स कैम्पस, एन.एच.-9, गाजियाबाद में किया गया ।
इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा० सुभाष जैन ने कहा कि रक्तदान एक निःस्वार्थ कार्य है जो कि जाति और धर्म की सीमाओं से परे है। यह एक छोटा सा सहयोग दूसरों पर जीवन को बदलने वाला प्रभाव डाल सकता है। यह किसी भी कम्युनिटी की शक्ति को दिखाता है जब सभी मिलकर एक ही उद्देश्य के लिए एक साथ काम करते हैं। हमें रक्तदान की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाने और इसे लेकर किसी भी भ्रम को स्पष्ट करने के लिए लोगों को शिक्षित करना चाहिए ।

क्लब प्रैसीडेन्ट भारती गर्ग ने कहा कि हर दो सेकंड में दुनिया में किसी न किसी को रक्त की आवश्यकता होती है। किन्तु दुनिया के कई हिस्सों में अभी भी रक्त की आपूर्ति की कमी है। रक्तदान एक महान दयालुता का कार्य है। जोकि किसी की जिन्दगी को बचाने में महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है। हम दिल से ऐसे व्यक्तियों का सम्मान करते है जिन्होंने इस प्रक्रिया को सफल बनाने में अपना समर्थन और योगदान दिया है। इसमें सभी ब्लड डोनर्स, डाक्टर्स, यूनिवर्सिटी के स्वयंसेवक, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ और क्लब के सम्मानित सदस्य शामिल हैं। इस रक्तदान शिविर में 208 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा० सुभाष जैन, बबीता जैन, भारती गर्ग एवं आशीष गर्ग, प्रवीन गोयल, सीमा गोयल, दीपक कुमार अग्रवाल, योगेश कुमार गोयल, नरेश कुमार गर्ग, विकास गुप्ता, मनोज अग्रवाल, अनु अग्रवाल, अधीर गर्ग, सुजाता गर्ग, राकेश अग्रवाल, अनीश गुप्ता एवं आई.एम.एस. से शिक्षकगण, स्टाफ मैम्बर्स, छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित थें।
रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी की प्रैसिडेन्ट (2025-26) रो० भारती गर्ग एवं सैक्रेटरी (2025-26) रो० प्रवीन गोयल ने रक्तदान शिविर के सफल संचालन के लिए कार्यक्रम की होस्ट रो० दीपा छारिया एवं रो० राकेश छारिया का धन्यवाद दिया।