यूपी – गाजियाबाद अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंच ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिंदल ने एस.बी.एन. ग्रुप के डायरेक्टर एवं पूर्व गाजियाबाद महापौर प्रत्याशी पुष्पा रावत के पुत्र तरुण रावत को व्यापार मंच का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजय बिंदल, प्रदेश चेयरमैन बलप्रीत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकू सिंह, प्रेम सिंह चौहान सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संजय बिंदल ने कहा कि तरुण रावत की नियुक्ति संगठन को और मजबूत बनाने और व्यापारिक गतिविधियों में नए दृष्टिकोण लाने में सहायक होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन में नए और युवा नेतृत्व को आगे लाना आवश्यक है ताकि सभी गतिविधियों में सक्रियता और पारदर्शिता बनी रहे। उपस्थित पदाधिकारियों ने तरुण रावत को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश स्तर पर संगठन की गतिविधियों और विस्तार को और तेज किया जाएगा, ताकि व्यापारिक और सामाजिक उद्देश्यों की पूर्ति बेहतर ढंग से हो सके।