Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250913-WA0011
PlayPause
previous arrow
next arrow

मोदीनगर पीडीए पंचायत में विभिन्न दलों के 124 लोग सपा में हुए शामिल

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद 14 सितम्बर को मोदीनगर विधानसभा 57 के अध्यक्ष देवव्रत धामा द्वारा मोदीनगर में चलाए जा रहे PDA पंचायत अभियान के तहत 32वीं पंचायत लंकापुरी (जगतपुरी) और 33वीं पीडीए पंचायत का आयोजन डबल स्टॉरी में किया गया। जिसमें बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के द्वारा संविधान में प्रदत्त पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के अधिकारों और भाजपा की जानविरोधी वर्तमान सरकार के द्वारा उनके हनन के प्रति जागरूक किया गया।

देवव्रत धामा ने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा उनकी रक्षा के लिए किये जा रहे प्रयासों के विषय में जागरूक किया गया और 2027 में समाजवादियों की सरकार बनाने के लिए लामबंद करते हुए कहा की जबसे भाजपा सरकार बनी है महंगाई लगातार बढ़ रहीं, भ्रष्टाचार सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है और निरंकुश बढ़ रहा है। सरकारी दफ़्तरों, थाना, तहसील का कोई अधिकारी बिना पैसे के काम नहीं कर रहा है खुली उगाही चल रहीं है। 2014 से  स्कूल, कॉलेजों की फीस में लगातार वृद्धि हो रही है जो अब कई कोर्स की 5 गुणा तक बढ़ी है, शिक्षित और योग्य युवा खाली घूम रहे हैं किसी तरह का कोई रोजगार उपलब्ध नहीं है
नौजवानों के लिए नौकरी ख़त्म हो रहीं हैं प्रदेश में उद्योग बंद हो रहे हैं भाजपा सरकार की नीतियों और बदतर हो रहीं कानून व्यवस्था के कारण कोई नया पूंजी निवेश भी नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा लोकतंत्र की रक्षा के लिए समाजवादियों को अधिक से अधिक वोट बनवानी होंगी और डलने से लेकर गिनने तक सजग रहना होगा।

सभा की अध्यक्षता अल्लाह मेहर और प्रदीप शर्मा ने की, संचालन विधानसभा महासचिव उत्तम त्यागी ने किया, विधानसभा सचिव बादल और मुनीश ठेकेदार, नगर अध्यक्ष दीनू खान, पूर्व जिलाध्यक्ष पंचायत प्रत्याशी राजेश जाटव आदि कार्यकर्ताओं के प्रयासों और देवव्रत धामा की कार्याप्रणाली से प्रभावित होकर अनिल जाटव, आमीर, इमरान, बिट्टू जाटव, अफ़ज़ाल, इरफ़ान, मनोज जाटव, नफीस, इरसाद अहमद, जमील पठान, वीरेश जाटव, समीर, साकिर मलिक, ठाकुर दीपक सैन, फहीमुद्दीन, याद हुसैन, बॉबी जाटव, आबिद अली, आस मौहम्मद, जानू, उस्मान सैफी, शाहनवाज, आदिल, फरीद, मोहसीन सैफी, सलमान मलिक, साजिद मलिक, असलान मलिक, आबिद मलिक के साथ 124 लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।