महापौर ने नारियल फोड़कर किया उद्घाटन, जनता का भरोसा बनाए रखने का दिया संदेश
यूपी – गाजियाबाद वार्ड 37 शालीमार गार्डन की छाबड़ा कॉलोनी में रविवार को लगभग ₹1 करोड़ 95 लाख की लागत से सड़क और नालियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। महापौर सुनीता दयाल ने नारियल फोड़कर विकास कार्यों की शुरुआत की।

महापौर ने कहा कि गाजियाबाद का कोई भी वार्ड विकास से अछूता नहीं रहेगा। उन्होंने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा— जनता अपने कीमती वोट से हमें चुनती है, इसलिए जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं दिया जाएगा।
पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने कहा कि महापौर सुनीता दयाल जी के नेतृत्व और भाजपा सरकार की प्राथमिकता के चलते विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े।
वार्ड 37 के पार्षद रवि भाटी ने बताया कि इस निर्माण कार्य में छाबड़ा कॉलोनी के A, B और C ब्लॉक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स शामिल होंगे। इसमें सड़क के दोनों तरफ आरसीसी नालियां, बीच में आरसीसी सड़क और दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइलें लगाई जाएंगी।
इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी, पार्षद रवि भाटी, पार्षद कालीचरण पहलवान, पूर्व पार्षद राजकुमारी, एस पी सिंह, योगेश माथुर, ख़ुशनूर, कुसुम, सोनू श्रीवास्तव, सोमदत्त गुरु जी, आसिफ खान, बबली सिंह, वीरपाल कटारिया, नीलिमा माथुर, गिरिजा कंडपाल, उमा उनियाल, देवेंद्र सैन सोम भगत, देवेंद्र, रवींद्र, राज खान, पाल साहब, बबलू, नरेंद्र बघेल, मुकेश यादव, डॉक्टर गुलशाद, सुमित अधिवक्ता, सुदीप शर्मा, प्रमोद चौधरी, अनूप दारोगा,अन्नू, डॉक्टर कुसुम, अल्का, पूजा माथुर, बबली चौहान, सोनाली, रीना, डॉक्टर सतबीर, छुट्टन तोमर, मास्टर जी, मावी जी, माथुर जी, अरुण चौधरी, सोमनाथ चौहान, दीपक मिश्रा, सोनू चौधरी, कैलाश भट्ट, रामवीर कश्यप, रामबीर यादव, रामपाल, राज खान, नीतू ठाकुर, अशोक झा पंडित, शुक्ला जी , मुकेश, रोहित, धर्मपाल चौधरी, रविन्द्र सहित सड़कों लोग उपस्थित रहे।