Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश पदाधिकारी बैठक में अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न पर हुई चर्चा

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – लखनऊ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश पदाधिकारियों तथा विशेष आमंत्रित सदस्यों की एक बैठक रविवार को लखनऊ में बासमण्डी चारबाग स्टेशन होटल आर.पी. इन्टनेशनल में राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती के साथ-साथ प्रदेश भर में व्यापारिक समस्याओ पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमल विरमानी जिलाध्यक्ष सहारनपुर ने अपने लम्बे उद्बोधन में बिन्दुवार व्यापारियों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि आज व्यापारी समस्याओं का अम्बार लग गया है। विरमानी ने कहा कि आज भ्रष्ट अधिकारी मस्त और व्यापारी त्रस्त हो रहा है। सीजीएसटी विभाग और एसटीजीएसटी विभाग जांच के नाम पर व्यापारियो से अवैध वसूली कर रहा है, अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का मानसिक और आर्थिक शोषण हो रहा है। व्यापारी की दुकानों के आगे, लगने वाली रेहड़ी, ठेली पुलिस संरक्षण में लगती है तथा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा रेहडी बाजार को अलग-अलग स्थानों पर निश्चित करने की घोषणा का मजाक बनाया जा रहा है। सीजीएसटी छापों में छोटे-मध्यम व्यापारी को निशाना बनाया जाता है तथा लाखों रूपये की अवैध वसूली की जाती है और माननीय उच्चतम न्यायालय के तत्काल जुर्माना राशि जमा न कराने के आदेश की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लोकसभा में जीएसटी बिल लाते समय इंसपेक्टर राज समाप्त करने की घोषणा पर अधिकारियों द्वारा अवहेलना की जा रही है। विरमानी ने मांग की कि हमारे संगठन के पदाधिकारियों के प्रतिनिधित्व के साथ जिला निगरानी कमेटी गठित होने से ही अधिकारियों के भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकता है। गाजियाबाद से जिला अध्यक्ष संदीप बंसल महामंत्री तरुण शर्मा चेयरमैन रुपेश गर्ग मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रेमप्रकाश चीनी व्यापारी इस मीटिंग में मौजूद रहे।