Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250913-WA0011
PlayPause
previous arrow
next arrow

शिवालिक अपार्टमेंट, कौशांबी में  तीन एरोबिन स्थापित किए

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन (IPCA) ने स्वर्णलता मथरसन ट्रस्ट के सहयोग से अपने प्रमुख Segregation Of waste for Recycling and Treatment (S.O.R.T.) प्रोजेक्ट के माध्यम से सतत अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देने की पहल जारी रखी है। वर्ष 2018 में शुरू हुई इस पहल ने अब तक छह चरण पूरे किए हैं और दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में 500 से अधिक स्थानों को कवर किया है।

इसी प्रयास के तहत शिवालिक अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए सहयोग से कौशांबी में तीन पेटेंटेड एरोबिन का उद्घाटन भाजपा नेता एवं पूर्व डॉ मनोज गोयल द्वारा किया गया  ये आधुनिक कम्पोस्टर सोसाइटी में उत्पन्न गीले कचरे का स्थल पर ही निस्तारण करेंगे और उसे हरे-भरे क्षेत्रों के लिए जैविक खाद में परिवर्तित करेंगे। यह पहल लैंडफिल पर बोझ कम करने के साथ-साथ गंध-रहित, रसायन-रहित, बिजली-रहित प्रक्रिया के माध्यम से शून्य ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन सुनिश्चित करती है।

इस अवसर पर IPCA की ओर से साहिब गम्भीर (प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर) और मुकेश कुमार (सीनियर फील्ड एग्जीक्यूटिव) उपस्थित रहे। मनीषा और उनकी टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के आयोजन से कूड़े के इस्तेमाल के बारे में और उसको कूड़ेदान में डालने के बारे में बताया गया कौशांबी के निवासियों द्वारा इस कार्यक्रम में बढ़कर भाग लिया जिसने प्रमुख रूप से शिवालिक टावर की अध्यक्ष लता सिंघल उपाध्यक्ष ललित गुप्ता सचिव शिवराम गीता महेश्वरी राजेश मल्होत्रा अर्चना शर्मा दीपक गुलाटी अंजू झा एन के खुराना सौरभ आनंद मलकानी गुरुनामी कैलाश टावर से केवल सेठी संजय माहेश्वरी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।