यूपी – गाजियाबाद श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी क्रियाकलापों का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने हिंदी की विभिन्न विधाओं — निबंध लेखन, भाषण, कविता वाचन, श्लोक वाचन, चौपाई वाचन एवं नुक्कड़नाटक आदि में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपनी मातृभाषा का सम्मान करना चाहिए क्योंकि भाषा हमारी संस्कृति की पहचान होती है। शुद्ध वाचन और लेखन के माध्यम से हम अपनी भाषा का गौरव बढ़ा सकते हैं। मातृभाषा हमें संस्कारों से जोड़ती है और हमारी जड़ों से परिचित कराती है। इस अवसर पर समस्त अध्यापिकाएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक रहा।