मोदी और योगी पिछड़ों का दे रहे हैं सबसे ज्यादा ध्यान
यूपी – हाथरस उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग नरेन्द्र कश्यप ने शनिवार को हाथरस का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लिया और भव्य दिव्यांग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मंत्री नरेंद्र कश्यप सुबह गाजियाबाद से प्रस्थान कर दोपहर बाद हाथरस पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने सर्किट हाउस/निरीक्षण भवन में जनप्रतिनिधियों, संगठनों के पदाधिकारियों, दिव्यांगजन प्रकोष्ठ और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके तुरंत बाद उन्होंने अलीगढ़ मंडल के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और दिव्यांगजनों के हितों से जुड़ी नीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
मेला प्रशासनिक कैंप में भी पहुंचे
इसके उपरांत मंत्री ने मेला प्रशासनिक कैम्प पहुंचे, जहां मानसिक मंदबुद्धि दिव्यांग सशक्तीकरण सेवा, नई बस्ती, रामपुर, हाथरस द्वारा आयोजित भव्य दिव्यांग सम्मेलन में वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सम्मेलन में दिव्यांगजनों के साथ संवाद किया और सरकार की ओर से चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की।
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि सरकार लगातार रख रही है पिछड़ों का ध्यान
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों और पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ वाली सरकार लगातार दिव्यांगजनों और पिछड़ों का ध्यान रख रही है।