यूपी – गाजियाबाद 12 सितंबर को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षा महासभा इकाई जनपद गाजियाबाद ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में आयोजित सिविल अपील संख्या 1385 /2025 में नैसर्गिक न्याय के विपरीत पारित आदेश दिनांक 1 सितंबर 2025 से विरोध संसद में संशोधन विधेयक लाकर उत्तर प्रदेश /भारत के बेसिक शिक्षकों की सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए। ज्ञापन देने वालों में राजपाल, विनोद कुमार, सुरेश कुमारी, कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, देवेंद्र कुमार, गीता, दिनेश कुमार, उपेक्षा संत, मनोरमा, बाला रानी, प्रेमलता, ममता देवी, राजदीप, संजीव मौजूद रहे।