लोकतंत्र को बचाने की जंग जारी रहेगी : आसिफ सैफी
यूपी – गाजियाबाद वोट चोरी रोकने के लिए आज जिला युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ने गाजियाबाद में घर घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया। मतदाताओं को जागरूक करते हुए बताया कि आप के वोट की चोरी हो रही है। जिस को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता रोकेंगे।

आसिफ सैफी ने जिले के मतदाताओं को बताया कि मोदी सरकार को न देश के युवाओं की चिंता है, न उनके भविष्य की। क्यों हो? ये सरकार जनता के वोटों से नहीं, वोट चुराकर सत्ता में आई है। आसिफ सैफी ने कहा कि पहले आप का वोट चुराएंगे फिर परीक्षा चुराएंगे फिर नौकरियां चुराएंगे फिर आपका हक़ और आवाज़ दोनों को कुचल देंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं, किसानों, गरीबों, बहुजनों और अल्पसंख्यकों – का वोट इन्हें चाहिए नहीं, इसलिए आपकी मांगे कभी इनकी प्राथमिकता नहीं होंगी। समय आ गया है कि अब हम डरेंगे नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करेंगे। और लोकतंत्र को बचाएंगे
प्रदेश सचिव इमरान मलिक ने कहा देश में सत्ता वोट से आती अगर वोट चोर होगी तो लोकतंत्र ही ख़त्म हो जायेगा इसलिए सभी मतदाताओं को जागरूक होना पडेगा





