यूपी – गाजियाबाद रोटरी क्लब ऑफ न्यू गाजियाबाद द्वारा जे.के.जी. स्कूल, नन्द ग्राम में मैक्स अस्पताल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में बच्चों तथा अध्यापकों के दांत, आंख, डायबटीज़ एवं हड्डियों की जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की गई। साथ ही स्वस्थ रहने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए।

रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन गौरव त्यागी ने बताया कि यह क्लब का निरंतर चलने वाला प्रोजेक्ट है और समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते रहेंगे। विद्यालय प्रबंधक रोटेरियन विजय गौड़ ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रोटेरियन संजय अग्रवाल (सहायक गवर्नर) ने क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

इस अवसर पर क्लब सचिव वीनू गुप्ता, अवधेश त्यागी, विवेक गुप्ता, निकिता त्यागी, विद्यालय की प्रधानाचार्या और अध्यापिकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।





