Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
Final Ad
PlayPause
previous arrow
next arrow

कांग्रेसी नेताओं ने धूमधाम से मनाया फ़ीरोज़ गांधी का जन्मदिवस

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद 12 सितंबर को महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेसी नेता फ़ीरोज़ गांधी का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से महानगर अध्यक्ष द्वारा महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और नेताओं के साथ फिरोज गांधी के चित्र पर पुष्पमाला पहनकर और उनके श्रीचरणो में पुष्प अर्पित के मनाया गया।

महानगर अध्यक्ष वीर सिंह ने बताया कि फिरोज गांधी (12 सितम्बर 1912 – 8 सितम्बर 1960) भारत के एक पारसी राजनेता तथा पत्रकार थे। लोकसभा के सांसद भी रहे । सन् 1942 में उनका इन्दिरा गांधी से विवाह हुआ जो बाद में भारत की प्रधानमंत्री बनीं। उनके दो पुत्र हुए – राजीव गांधी और संजय गांधी। फ़ीरोज़ गांधी का जन्म मुम्बई में एक पारसी परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम जहांगीर एवं माता का नाम रतिमाई था, और वे बम्बई के खेतवाड़ी मोहल्ले के नौरोजी नाटकवाला भवन में रहते थे। फ़ीरोज़ के पिता जहांगीर किलिक निक्सन में एक अभियंता थे, जिन्हें बाद में वारंट इंजीनियर के रूप में पदोन्नत किया गया था। फ़ीरोज़ उनके पांच बच्चों में सबसे छोटे थे; उनके दो भाई दोराब और फ़रीदुन जहांगीर और दो बहनें, तेहमिना करशश और आलू दस्तुर थी। फ़ीरोज़ का परिवार मूल रूप से दक्षिण गुजरात के भरूच का निवासी है, जहां उनका पुश्तैनी घर अभी भी कोटपारीवाड़ में उपस्थित है। 1920 के दशक की शुरुआत में अपने पिता की मृत्यु के बाद, फ़ीरोज़ अपनी मां के साथ इलाहाबाद में उनकी अविवाहित मौसी, शिरिन कमिसारीट के पास रहने चले गए, जो शहर के लेडी डफ़रीन अस्पताल में एक सर्जन थी। इलाहबाद में ही फ़ीरोज़ ने विद्या मंदिर हाई स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की, और फिर ईविंग क्रिश्चियन कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की । अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता, नेताओं और पदाधिकारीओ ने भी फिरोज गांधी के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए और उनके श्री चरणों में पुष्प अर्पित किए।

उक्त कार्यक्रम के दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद के वार्ड प्रभारियों को मनोनीत पत्र भी वितरित किए गए। जिसमें मुख्य रूप से जगतार सिंह भट्टी, एडवोकेट चन्द्रपाल, अमित कुमार बंटी, गोपाल भाटी, रवि शंकर सूर्या, इस्माइल खां और राजेंद्र बाबू को वार्ड प्रभारी के मनोनीत पत्र महानगर अध्यक्ष वीर सिंह के द्वारा देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर अध्यक्ष वीर सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी एवम् कार्यालय सचिव, महानगर विधि विभाग अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रपाल, उपाध्यक्ष जगतार सिंह भट्टी, उपाध्यक्ष इस्माइल खां, उपाध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, महासचिव अमित कुमार बंटी, महासचिव राजेन्द्र बाबू, महासचिव गोपाल भाटी, महासचिव अमरपाल सिंह राठौर, महासचिव रवि शंकर सूर्या, हर्ष सूर्या, शबाना महासचिव (RTI), सचिव मोहम्मद कासिम, राजकुमार शर्मा वार्ड 65, हरिराम भारद्वाज, विधान सभा प्रभारी परमजीत सिंह, उदयपाल सिंह, सचिव हरपाल सिंह एवं नवाब वार्ड 44 अर्थला उपस्थिति रहे।