यूपी – गाजियाबाद 12 सितंबर को समाजवादी पार्टी कार्यालय 4 RDC पर जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन की अध्यक्षता में मुजमिल खान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष लोनी एमआईएम और चौधरी जाकिर हसन पूर्व सभासद, पूर्व नगर अध्यक्ष एमआईएम लोनी एवं नवतेज जाटव प्रधान ने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी की सदस्ता ग्रहण की।
एमआईएम के नेताओं को समाजवादी पार्टी में शामिल करते हुए जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन ने कहा बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अपना विश्वास दिखाते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं जिससे निश्चित ही जहां समाजवादी परिवार का विस्तार होगा वही पार्टी को भी ताकत मिलेगी। इस अवसर पर नितिन त्यागी जिला महासचिव, फरीद अली पूर्व नगर अध्यक्ष लोनी, मारूफ सैफी राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभी उपस्थित रहे।





