यूपी – गाजियाबाद नेहरू वर्ल्ड स्कूल ने 11 सितम्बर को देशभर से आए फिक्की एराइज़ के सदस्यों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाना, अनुभव साझा करना और शिक्षा के नए तरीकों को समझना था।

फिक्की एराइज़ एक राष्ट्रीय संगठन है जो स्कूलो शिक्षा को और बेहतर, समान और भविष्य की ज़रूरतों के अनुरूप बनाने के लिए काम करता है। यह शिक्षकों, स्कूलों और नीति निर्माताओं को एक साथ लाकर शिक्षा में नई सोच और सुधार को बढ़ावा देता है।
स्कूल ने अतिथियों के लिए दिनभर का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि उससे आगे की गतिविधियाँ भी शामिल थीं। इसमें इसमें विभिन्न शिक्षण विधियों के साथ-साथ अन्य कई पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया जो बच्चों के संपूर्ण विकास में मदद करती हैं। स्टार्टअप सुपरस्टार से विद्यार्थियों को उद्यमिता की समझ मिलती है। क्रेओ-अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव रचनात्मकता, कला और तकनीक का उत्सव है। कैरियर काउंसलिंग बच्चों को अपने भविष्य के लिए सही विकल्प चुनने में मदद करती है। सक्रिय अधिगम (Active Learning) बच्चों को प्रश्न पूछने, मिलकर काम करने और समस्याएँ हल करने के लिए प्रेरित करता है। वहीं रीड अलाउड कार्यक्रम पठन और बोलने की क्षमता को मजबूत करता है।

इस पूरे दिन ने न सिर्फ स्कूल की विशेष पहलुओं को दिखाया, बल्कि FICCI ARISE के सदस्यों को भी नए विचार साझा करने और शिक्षा की उन्नत रणनीतियों पर चर्चा करने का अवसर दिया।
विद्यालय की प्राचार्या ने कहा, ‘हम FICCI ARISE के शिक्षाविदों का स्वागत करके बहुत खुश हैं। अपने अनुभव साझा करने का अवसर हमारे लिए सम्मान की बात है। इस तरह के संवाद 21वीं सदी की शिक्षा को और मज़बूत बनाते हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए बदलाव का मार्ग खोलते हैं। कार्यक्रम का समापन आपसी सराहना और सहयोग की भावना के साथ हुआ।