Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250913-WA0011
PlayPause
previous arrow
next arrow

गाजियाबाद में बेतहासा बढ़े हाउस टैक्स को कम करवाने पार्षदों का दल पहुँचा लखनऊ

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद पार्षद वेलफेयर एसोसिएशन लगातार बढ़े हाउस टैक्स का विरोध कर रहा है। जब गाजियाबाद में पार्षदों को सफलता नही मिली तो पार्षदों के एक दल ने लखनऊ की ओर रुख किया। सोमवार की सुबह पार्षद नगर विकास मंत्री ऐ0के0 शर्मा के कैम्प कार्यालय पर पहुँचे जहाँ सभी ने त्रिसूत्रीय विषयो पर पत्र देते हुए बताया कि 9 अक्टूबर 2024, 7 मार्च 2025, व 30 जून 2025 की बोर्ड बैठक में पदेन सदस्यों सहित सभी पार्षदों द्वारा बढ़े हाउस टैक्स का प्रस्ताव सर्वसहमति से निरस्त कर दिया।

पार्षदों ने बताया बढ़े हाउस टैक्स के प्रस्ताव निरस्त होने के बाद भी 1 अप्रैल से ही नगर निगम के पोर्टल पर बढ़ा हाउस टैक्स प्रदर्शित होने लगा और मजबूरन व अज्ञानता में बहुत से सम्पत्ति मालिको ने जमा भी कर दिया है। शहर में व्यापार मंडल, आरडब्लूए व स्थानीय निवासी बढ़े हाउस टैक्स का विरोध कर रहे हैं पार्षद उन्हें समझाकर वापस भेज देते है। अब सब्र का बांध टूट गया है जनता सड़क पर आने लगी है। नगर विकास मंत्री ने जल्दी ही इस विषय के समाधान का आश्वासन दिया। पार्षदों ने विकास के कार्यो व कार्यकारणी, बोर्ड बैठक नियमित होने की बात कही।

दोपहर बाद पार्षद दल गाजियाबाद जिला प्रभारी मंत्री असीम अरुण से मिलने उन के कार्यालय पहुँचे जहाँ प्रभारी मंत्री ने पार्षदों के विषय को गम्भीरता से समझा और कहा आप सभी को जल्दी ही इस विषय पर समाधान मिलेगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद गौरव सौलंकी, पार्षद हिमांशु शर्मा, पार्षद नीरज गोयल, पार्षद ओम प्रकाश ओढ़, पार्षद देव नारयण शर्मा, पार्षद शिवम शर्मा, पार्षद कन्हिया लाल, पार्षद भूपेंद्र कुमार, पार्षद संतोष सिंह राणा, पूर्व पार्षद मो0 जाकिर अली सैफी, पार्षद पति डॉक्टर पवन गौतम, पूर्व पार्षद मनोज गोयल उपस्थित रहे।