यूपी – गाजियाबाद 8 सितम्बर को नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के जिला अध्यक्ष सलमान मंसूरी एवं महानगर अध्यक्ष देवा राजपूत ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उत्तर प्रदेश सब-इंस्पेक्टर (UPSI) भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने की मांग की।
एनएसयूआई अध्यक्षों ने बताया कि यूपीएसआई के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है। वहीं उत्तर प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं की मार्कशीट एवं डिग्रियाँ अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। परिणामस्वरूप, बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं। यह स्थिति उन अभ्यर्थियों के लिए अन्यायपूर्ण है, जो लंबे समय से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा छात्र संगठन ने इस समस्या को गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी महोदय से मांग की कि शासन-प्रशासन को इस दिशा में अवगत कराया जाए तथा यूपीएसआई की आवेदन तिथि को तत्काल विस्तारित किया जाए, ताकि किसी भी अभ्यर्थी का भविष्य प्रभावित न हो। इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष कपिल यादव, साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष साहिल अब्बासी, NSUI महानगर उपाध्यक्ष साहिल, NSUI जिला महासचिव शिवम् राजपूत, अली मोहम्मद, रोहन चौहान, पुनीत, अंश राज मौजूद रहे।