यूपी – गाजियाबाद HRIT विश्वविद्यालय में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जीवन विज्ञान संकाय के डीन डॉ. नितिन सिंह ने मुख्य अतिथि डॉ. शिशिर श्रीवास्तव (MBBS, DCH मुंबई, FCGP) को पौधा भेंट कर उनका स्वागत कर की।
मुख्य अतिथि डॉ. श्रीवास्तव ने उपस्थित जनसमूह को HPV (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने HPV के संक्रमण के तरीके, इसके इन्क्यूबेशन पीरियड, स्क्रीनिंग, टीकाकरण और इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि HPV सर्वाइकल कैंसर के 95% मामलों के लिए जिम्मेदार होता है और इसके प्रति जागरूकता एवं समय पर टीकाकरण से इस बीमारी को रोका जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में नर्सिंग संकाय की डीन डॉ. मैरी ग्रेस ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस पूरे कार्यक्रम का समन्वय डॉ राहुल चौधरी, भौतिक चिकित्सा विभाग के अकादमिक समन्वयक द्वारा किया गया।