Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250913-WA0011
PlayPause
previous arrow
next arrow

ग्राम सरावनी के शिव मंदिर सौंदर्यकरण के लिए एक करोड़ की स्वीकृति, मंत्री नरेंद्र कश्यप  ने किया दौरा

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – हापुड़ ग्राम सरावनी स्थित प्राचीन शिव मंदिर अब और भव्य स्वरूप में नजर आएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए एक करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। यह राशि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप के प्रस्ताव पर मंजूर हुई है।

राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए यह धनराशि उपलब्ध कराई है। उन्होंने दोनों मंत्रियों का आभार जताते हुए कहा कि सरकार की यह पहल न केवल धार्मिक धरोहर को संवारने का काम करेगी, बल्कि क्षेत्र की पहचान को भी नई ऊंचाई देगी।

श्रद्धालुओं में खुशी :

मंदिर सौंदर्यकरण की खबर से ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में उत्साह है। स्थानीय निवासी अजय ने बताया कि वर्षों से मंदिर में बुनियादी सुविधाओं की कमी थी। “अब जब सरकार ने धनराशि स्वीकृत की है, तो श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और दूर-दराज़ से आने वाले भक्तों के लिए भी यहां आना आसान होगा।”

ग्रामवासी सुनीता ने कहा कि शिव मंदिर उनके गांव की आस्था का केंद्र है। “सरकार की यह पहल हमारे लिए गर्व की बात है। यह सिर्फ सौंदर्यकरण नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और आस्था के प्रति सम्मान है।”

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा : नरेंद्र कश्यप

विशेषज्ञ मानते हैं कि मंदिर का स्वरूप निखरने के बाद यह स्थान धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर और मजबूती से दर्ज होगा। इससे न केवल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी बल्कि आसपास के व्यापारियों और दुकानदारों को भी लाभ मिलेगा। राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि मंदिर का सौंदर्यकरण पूरा होने पर यहां का वातावरण श्रद्धालुओं के लिए और भी सुखद होगा। “यह परियोजना हापुड़ जनपद की धार्मिक पहचान को मजबूत करेगी।”

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने किया निरीक्षण और समीक्षा

इस कार्यक्रम को लेकर स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप स्वयं मंदिर स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों की समीक्षा की।
स्वीकृत बजट और कार्यों के विषय में विस्तार से चर्चा की ।माना जा रहा है कि इस निरीक्षण के बाद मंदिर सौंदर्यकरण कार्यों को तेजी से शुरू करने की औपचारिक प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।