यूपी – गाजियाबाद में संजय नगर स्थित पूर्व पार्षद नरेंद्र चौधरी के शिक्षण संस्थान परमहंस स्कूल में राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन (RGPRS) के द्वारा दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय ट्रेनर नरवाल, राजेश, जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ संजीव शर्मा, कांग्रेस नेता नसीम खान, पूर्व पार्षद नरेंद्र चौधरी, और शिविर आयोजनकर्ता प्रदीप त्यागी द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया।
शिविर में पश्चिम उत्तर प्रदेश से सैकड़ो लोग शामिल हुए। शिविर पश्चात सभी को प्रमाण पत्र दिया गया। शिविर में कांग्रेस और गांधी विचारधारा पर बहुत कुछ सीखने के लिए मिला। शिविर में प्रभात फेरी और श्रम दान करवाया गया।
शिविर में दोनों दिन स्थानीय पार्षद अजय शर्मा मजबूती से प्रशिक्षण लेने के साथ साथ अपने अनुभव बताते रहे। शिविर में दूसरे दिन डॉ संजीव शर्मा ने गांधी विचारधारा और सत्य पर एक गंभीर सेशन लेकर सत्य, संविधान और गांधीवाद पर अपने विचार व्यक्त किए।
प्रभात फेरी और शिविर में पीसीसी सदस्य राजा राम भारती, गाजियाबाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष कपिल यादव, जिला प्रवक्ता आसिफ इकबाल रंगरेज, मुरादनगर विधानसभा अध्यक्ष अंबुज शर्मा, मोदीनगर विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल त्यागी, जिला उपाध्यक्ष आरिफ सैफी, फिरोज सैफी, संजीव शर्मा सलेमाबाद, अमित शर्मा मौजूद रहे।