Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250913-WA0011
PlayPause
previous arrow
next arrow

वृद्ध आश्रम में स्वास्थ्य किट और ज़रूरी सामग्री वितरित की

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

आईएपी गाजियाबाद शाखा ने विश्व फिजियोथैरेपी दिवस मनाया

यूपी – गाजियाबाद विश्व फिजियोथैरेपी दिवस 2025 के अवसर पर द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट्स (आईएपी) गाजियाबाद एवं आईएपी वूमेन सेल द्वारा दुहाई स्थित अशर्फी ग्राम उद्योग संस्थान आवासीय वृद्ध आश्रम में डोनेशन एवं विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल एवं वरिष्ठ पत्रकार व कवि राज कौशिक ने कैंप का शुभारंभ कर वृद्ध जनों को स्वास्थ्य की देखभाल व जांच के ज़रूरी उपकरण वितरित किए।

वृद्धाश्रम में दिए गए सामान में बीपी मशीन, शुगर मशीन, नेबुलाइजर, कॉटन गोज, बेटाडिन, डायपर, वॉकर स्टिक, कपड़े, ब्रश, ऑयल, शैंपू , स्टीम वापोराइजर आदि शामिल हैं।


आईएपी गाजियाबाद कन्वीनर डॉ गुरु चरण ने बताया कि स्वास्थ्य जागरूक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को बढ़ती उम्र में होने वाली समस्याओं के बारे में बताना था जिनमें घुटना दर्द, कमर दर्द, गर्दन दर्द प्रमुख हैं। वृद्धों को बताया गया कि इन समस्याओं में किस प्रकार सावधानी बरतनी चाहिए और क्या-क्या व्यायाम करने से इन बीमारियों से बचा जा सकता है।
आईएपी गाजियाबाद के सचिव डॉ नमित वार्ष्णेय ने घुटनों में होने वाले दर्द की देखभाल और व्यायाम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंथन 3 का एक विशाल कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसकी थीम थ्री एस स्कूल, सोसाइटी व स्पोर्ट्स है। इसमें देशभर से ढाई हजार से ज्यादा फिजियोथैरेपिस्ट चिकित्सक भाग लेंगे।

डॉ मीनाक्षी वर्मा ने पोस्चर करेक्शन पर वृद्ध जनों को उपयोगी जानकारी दी। डॉ अंकुर गौड़ ने जोड़ों के दर्द में क्या-क्या व्यायाम कर सकते हैं, इस विषय पर विचार रखे। संजीव वर्मा ने बुजुर्गों की आंखों की जांच के साथ उन्हें चश्मे भी वितरित किए।

कार्यक्रम में लगभग 120 वृद्ध जनों की उपस्थिति रही। उन्हें उपहार स्वरूप मेडिकल किट, फल एवं भोजन सामग्री भी वितरित की गई। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राहुल गोयल (सदस्य रेलवे सलाहकार समिति), तिथिश नागर (निदेशक ट्रू विजन कॉन्सेप्ट प्राइवेट लिमिटेड), अमन शर्मा (बालाजी सर्जिकल्स), निखिल जैन, उमेश शर्मा (जनरल मैनेजर ज़ायडस), निखिल जैन (निदेशक एच आर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड) का भी विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा  अशर्फी ग्रामोद्योग संस्थान वृद्ध आश्रम संस्था प्रतिनिधि अर्पित श्रीवास्तव और आश्रम अधीक्षक इंद्रेश कुलश्रेष्ठ को भी सुंदर व्यवस्था के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ दिनेश समूझ, डॉ श्रुति शर्मा, डॉ आर के मीणा, डॉ एम थंगराज, डॉ पवन सैनी, डॉ गुरु चरण, डॉ नमित वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष डॉ मीनाक्षी वर्मा, डॉ अंकुर गौड़, डॉ अनुपम गर्ग, डॉ आशीष तोमर, डॉ अमित कुमार भारद्वाज, डॉ जसदीप सिंह बेदी, डॉ गौरव त्यागी, डॉ धीरज त्यागी, डॉ सुमित गुप्ता, डॉ दीपक सिंह, डॉ गौतम शर्मा को भी सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस सफल आयोजन को IAP गाजियाबाद टीम कन्वीनर डॉ गुरु चरण , सचिव डॉ नमित वार्ष्णेय एवं कोषाध्यक्ष मीनाक्षी ने सभी के सहयोग एवं संयुक्त रूप से कराया। डॉ अंकुर गौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन आईएपी अध्यक्ष डॉ संजीव झा,
आईएपीडब्ल्यूसी नेशनल हेड डॉ रूचि वार्ष्णेय एवं आईएपी ईस्ट जोन के जॉइंट सेक्रेटरी डॉ जोजी जॉन के मार्गदर्शन में कराया गया।