
यूपी – गाजियाबाद कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी के नेतृत्व में ग्राम मोरटा के नवयुवकों ने अनोखे अंदाज में मनाया गणपति विसर्जन। जिससे किसी के दिल को ठेस ना पहुंचे।

विनीत त्यागी ने बताया जहां पर एक तरफ होड़ लगी हुई है की पहले गणपति की सभी पूजा करते हैं और पूजा के पश्चात विसर्जित करने के लिए जल में प्रवाहित करते हैं परंतु पिछले कुछ वर्षों से मुरादनगर में पानी रोककर गणपति विसर्जन कराया जाता है। जिससे सारी मूर्तियों को एक जगह डाल दिया जाता है और वह टूट जाती है जिससे दिल पर ठेस पहुंचती है। उन्होंने कहा कि इस बार हम सभी गांव के युवा साथी गणपति जी को बड़े धूमधाम से अपने घर से दूसरे स्थान पर ले जा रहे हैं। जहां पर उन्होंने गणपति जी की 7 फुट प्रतिमा को विसर्जन करने का तरीका अपने दिल के भावों द्वारा मनाया जिसमें प्रतिमा को विसर्जन की जगह अपने ही दूसरे स्थान पर ले जाकर पूजा अर्चना की व उसके पश्चात विसर्जन की जगह पर सभी युवाओं ने बाल्टी से भरकर गणेश मूर्ति को स्नान कराया । गणपति बप्पा मोर्या अगले बरस तू जल्दी आकर नारे लगाए साथी यह संदेश देने का प्रयास किया कि ऐसे कदम के द्वारा प्रकृति जाम और सड़क पर त्योहार के दिन होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में विनय गुर्जर, अभिषेक त्यागी, विनीत ठाकुर, ऋतिक कुशवाहा मयंक त्यागी, अभिमन्यु त्यागी, हर्षित, राजू ठाकुर दिनेश कुमार, अर्णव त्यागी, जीत त्यागी, हनु गुर्जर, आरुष गुर्जर, दक्ष त्यागी, यश त्यागी मौजूद रहे।