– मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने आगमन की स्वीकृति दी
– विश्वप्रसिद्ध नृत्यांगना नलिनी कमलिनी बनेंगी मुख्य आकर्षण
यूपी – गाजियाबाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुराछात्र संघ (अउआ) के त्रिमूर्ति भवन स्थित प्रधानमंत्री संग्राहल सभागार में आयोजित होने वाले रजत जयंती समारोह में देश के मूर्धन्य विद्वानों ने आने की सहमति दी है। समारोह आगामी 5 अक्टूबर को होगा और इसके मुख्य अतिथि एम्स गोरखपुर के अध्यक्ष व राज्यसभा के पूर्व महासचिव देश दीपक वर्मा होंगे। समारोह में विश्वप्रसिद्ध नृत्यांगना नलिनी कमलिनी मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगी।
अउआ की कल देर शाम हुई कार्यकारिणी बैठक में रजत जयंती समारोह के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। संस्था के अध्यक्ष गाजियाबाद के पूर्व मुख्य नगर आयुक्त एस के सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से महासचिव यूपी की पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त डॉ. शिखा दरबारी, मोदीनगर के गिन्नीदेवी डिग्री कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्या डॉ. रीता बख्शी, एएलटी सेंटर के पूर्व महाप्रबंधक एम के सेठ, वरिष्ठ अधिवक्ता डीसी श्रीवास्तव व रमेश तिवारी, कोषाध्यक्ष व उद्योगपति विकास शर्मा व गौरव चन्द्रा, वरिष्ठ पत्रकार अजय औदीच्य, प्रगति बिल्डर्स के प्रबंधक आलोक सिन्हा और एलाइड एण्ड ईवेंन्ट कंपनी के एमडी रजनीश कर्णवाल ने हिस्सा लिया।
बैठक में डॉ. दरबारी ने बताया कि मुख्य अतिथि के अलावा आॅब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमैन संजय जैन और राष्टÑीय मानवाधिकार आयोग के महासचिव भरत लाल भी रजत जयंती समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। तीनों विभूतियां इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ही पूर्वछात्र हैं। इसके अलावा विश्वप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना नलिनी कमलिनी अपने नृत्य से समारोह का आकर्षण बढ़ाएंगी। समारोह में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षाप्राप्त देश-विदेश के तमाम ब्यूरोक्रेट्स, आईएएस, पीसीएस, उद्यमी, पत्रकार, शिक्षाविद् और विधिवेत्ता, कलाकार हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम 5 अक्टूबर को ठीक 11 बजे शुरू होगा। इसमें पुराछात्रों के संस्मरण और सम-सामयिक विषयों पर विद्वानों के विचार सुनने को मिलेंगे। मुख्य आकर्षण अउआ की स्मारिका ‘त्रिपथगा’ का विमोचन होगा, जिसे वरिष्ठ पत्रकार अजय औदीच्य ने संपादित किया है। इसमें पुराछात्रों के संस्मरण, साहित्यकारों, अधिकारियों और शिक्षाविदों के लेख, संस्मरण व काव्य रचनाएं प्रकाशित की गई हैं।