यूपी – गाजियाबाद रेड क्रॉस गाजियाबाद ने पिछले तीन वर्षों में जनपद गाजियाबाद में सेवा करके एक विशेष स्थान हासिल किया है उसी कड़ी में रेड क्रॉस गाजियाबाद का तीन सदस्यों का एक दल लोनी तहसील के गांव बदरपुर में पहुंचा जहां बाढ़ आपदाग्रस्त जनों का कुशलक्षेम जाना जहां बहुत घनी मात्रा में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए अस्थाई आश्रय प्रशासन द्वारा बनाए गए थे।

बाढ़ आपदा की वेदना को समझते हुए गाजियाबाद से दूर लोनी के ग्रामीण व निम्न स्तर के लाभार्थियों को रेड क्रॉस गाजियाबाद द्वारा प्रचुर मात्रा में बिस्कुट, केला, दूध व बोतल बंद पानी बांटने में सुभाष गुप्ता, एम. सी. गौड़, राकेश गुप्ता व चैतन्य के अतिरिक्त वहां उपस्थित पुलिस टीम का भी सहयोग मिला।
रेड क्रॉस गाजियाबाद के आजीवन सदस्य एम. सी. गौड़ ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में रेड क्रॉस सेवा और प्रेम का पर्यायवाची बन चुका है। गाजियाबाद का जनमानस रेड क्रॉस के नाम को जानने और पहचानने लगा है जिसका श्रेय हमारे प्रेरक सुभाष गुप्ता को जाता है जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके गाजियाबाद में रेड क्रॉस को पहचान दिलाई। ईश्वर हमें इतनी शक्ति देना कि हम लगातार जनमानस की सेवा कर सकें l