यूपी – गाजियाबाद रूपनगर ग्राम, लोनी में प्रस्तावित रजिस्ट्री कार्यालय को नव-निर्मित तहसील लोनी के कैंपस में स्थापित किए जाने की मांग को लेकर लोनी तहसील बार एसोसिएशन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में एकत्रित अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से लोनी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जे पी शर्मा ने कहा कि प्रशासन द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय को रूपनगर ग्राम, लोनी (चकबन्दी बाहर) के खसरा संख्या 1464/1 पर स्थापित किए जाने का प्रस्ताव चल रहा है। जिसका विरोध करते हुए उन्होंने बताया –
- प्रस्तावित रूपनगर इण्डस्ट्रियल एरिया स्थान चारों ओर से घनी आबादी से घिरा हुआ है इण्डस्ट्रियल एरिया होने के कारण सैकडो फैक्ट्री इकाईयां संचालित है जिससे आमजन एवं अधिवक्ताओं व बैनामा लेखको को आवागमन एवं कार्य निष्पादन में कठिनाइयों होंगी।
- प्रस्तावित स्थान रूपनगर इण्डस्ट्रियल एरिया पर पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है जबकि रजिस्ट्री ऑफिस कार्यालय में दस्तावेज पंजीकरण कराने वाले व अधिवक्ताओं व बैनामा लेखको के लगभग कम से कम 200 वाहन प्रतिदिन आते है जिनकी पार्किंग की कोई व्यवस्था के बारे में नहीं सोचा गया।
- प्रस्तावित स्थान रूपनगर इण्डस्ट्रियल एरिया होने के कारण रंगाई व अन्य फैक्ट्री इकाईयां चल रही है।
- प्रस्तावित स्थान रूपनगर इण्डस्ट्रियल एरिया को जाड़ने वाले मार्ग सहित दिल्ली गाजियाबाद पर बरसात के दिनो में लगभग 3-4 फुट पानी भर जाता है प्रस्तावित स्थान रूपनगर इण्डस्ट्रियल एरिया में भी पानी भर जाता है।
- प्रस्तावित स्थल रूपनगर इण्डस्ट्रियल एरिया पर अधिवक्ताओं व बैनामा लेखकों के बैठने हेतु चैम्बर की कोई व्यवस्था नहीं है।
- प्रस्ताव बनाते समय तहसील लोनी में कार्यरत अधिवक्ताओं व बैनामा लेखकों की आवश्यकताओं को दृष्टिगत नहीं रखा गया है।
- उपरोक्त कारणों से तहसील लोनी के समस्त अधिवक्ता व बैनामा लेखक इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध करते हैं।
अतः रूपनगर इण्डस्ट्रियल एरिया ग्राम लोनी (चकबन्दी बाहर) के खसरा संख्या 1464/1 पर रजिस्ट्री कार्यालय स्थापित करने की कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा अधिवक्ताओं एवं बैनामा लेखक व आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे नव-निर्मित तहसील लोनी के कैंपस में स्थापित किया जाए।






