
यूपी – गाजियाबाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद गाजियाबाद प्रांतीय आवाहन पर शनिवार 30 अगस्त 2025 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय गाजियाबाद पर धरना और प्रदर्शन आयोजित किया गया। इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से शासन को 22 सूत्रीय मांगपत्र का ज्ञापन प्रेषित किया गया।

इस मांग पत्र में प्रमुख मांगे सभी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, सेवा सुरक्षा की धारा21 व 12 की बहाली, सत्र 2026 से ऑनलाइन स्थानांतरण की व्यवस्था, कार्यालय में ई-फाइलिंग, कैशलेस चिकित्सा प्रतिपूर्ति, 18 वर्ष तक के बच्चों को आरटीई एक्ट के अंतर्गत निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा, वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन व सेवा सुरक्षा आदि 22 मांगे शामिल है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने ज्ञापन शासन को भेजने का आश्वासन दिया तथा अध्यक्ष द्वारा उन्हें स्थानीय समस्याओं से भी अवगत कराया गया जिनका शीघ्र निराकरण का उन्होंने आश्वासन दिया। इस अवसर पर कपिल अग्रवाल, वेद प्रकाश अनिल त्यागी, रामकुमार, डॉक्टर मनीष कुमार, अशोक कुमार, डॉक्टर विजय शंकर सिंह, सौरभ त्यागी, हरीश बाबू, ओमपाल सिंह, रवि भूषण, अखंड प्रताप सिंह, विनोद शर्मा प्रधानाचार्य हंस इंटर कॉलेज, ओमप्रकाश प्रधानाचार्य रावली इंटर कॉलेज, विनोद यादव जिला अध्यक्ष, समुद्र पाल, कपिल, अंबर शर्मा, डॉक्टर अंशु प्रधानाचार्या, अनिल भड़ाना, गिरीश चंद्र, संतोष त्रिपाठी, महावीर प्रसाद त्यागी, रकम सिंह प्रधानाचार्य, रेखा त्यागी, धीरज कुमार, डॉक्टर आशीष सिंह, अखिलेश कुमार, राजीव त्यागी सहित ढाई सौ शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।






