Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में चार दिवसीय श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव समापन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

प्रतिमा विसर्जन से पूर्व निकाली भव्य शोभा-यात्रा

यूपी – गाजियाबाद सिद्धपीठ श्री दूधेश्वरनाथ मठ महादेव मंदिर में जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत मंडल के अध्यक्ष एवं दूधेश्वरनाथ पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरी महाराज के पावन सानिध्य एवं अध्यक्षता में चल रहे चार दिवसीय श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव का शनिवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के साथ समापन हो गया। विसर्जन से पूर्व मंदिर से शोभा-यात्रा निकाली गई जिसका पूरे शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गई।

शोभा-यात्रा से पूर्व भगवान गणेश की प्रतिमा को महाराज श्री ने विधि-विधान के साथ भव्य रथ में विराजमान कराया और उनकी पूजा-अर्चना की, पूजा-अर्चना आचार्य लक्ष्मीकांत पाढ़ी, प्रबंधक अमित गोस्वामी, प्राचार्य तोयराज उपाध्याय, वरिष्ठ आचार्य नित्यानंद, आचार्य रोहित त्रिपाठी, आचार्य अजय दाधीच, आचार्य किशन, आचार्य अनिल पाढ़ी व श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के विद्यार्थियों ने कराई। महंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि गणेश उत्सव 10 दिन तक चलता है और 11 वें दिन प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। इसका कारण यह है कि वेदव्यास जी ने जब भगवान गणेश से महाभारत ग्रंथ लिखने की प्रार्थना की तो गणपति जी लगातार 10 दिनों तक बिना रुके महाभारत लिखते रहें। 10 दिनों बाद जब वेदव्यास जी ने देखा तो गणेश जी का तापमान बहुत बढ़ा हुआ था, तो उनकी विनती पर भगवान गणेश ने जल में डुबकी लगाई थी, तभी से 10 दिन तक गणेश उत्सव मनाकर 11 वें दिन प्रतिमा विसर्जन की परम्परा चली आ रही है।

मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि आज शोभा-यात्रा महाराज श्री के पावन सानिध्य व अध्यक्षता में गाजियाबाद के विधायक संजीव शर्मा, देवी मंदिर के महन्त गिरिशानन्द गिरि महाराज, भैरव मन्दिर के महन्त कन्हैया गिरि महाराज, बाबा लाल मन्दिर नसरत पुरा के महन्त पंडित महेश वशिष्ठ, शिव मन्दिर पटेल नगर के महन्त विजय गिरि, रमेश गिरि उपिस्थिति रहे। दूधेश्वर  मन्दिर से ढोल-ताशे व बैंड-बाजों के साथ शुरू हुई गणपति विसर्जन शोभा-यात्रा गउशाला रोड, दिल्ली गेट, जीटी रोड, दिल्ली गेट, डासना गेट, रमते राम रोड, गंज, घंटाघर, बजरिया, कीर्तन वाली गली, बजरिया, घंटाघर, चौपला मंदिर, सिहानी गेट होते हुए मीनामल की धर्मशाला पहुंची। शोभा-यात्रा का प्रथम स्वागत द्वारका पुरी दिल्ली गेट के प्राचीन देवी मंदिर पर मंदिर के महंत गिरिशानंद गिरि ने किया। दिल्ली गेट में शिवकुमार, अमित जिंदल व बडी संख्या में भक्तों ने स्वागत किया। गंज में नरेश प्रधान व उनके साथियों समेत बडी संख्या में भक्तों ने शोभा-यात्रा का स्वागत कर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। चौपला के प्राचीन हनुमान मंदिर पर ईश्वर पंडित, अनुपम पंडित, राजीव शर्मा आदि भक्तों ने शोभा-यात्रा का स्वागत किया। मीनामल की धर्मशाला से भगवान गणेश की प्रतिमा को वाहनों से मुरादनगर के छोटा हरिद्वार में दूधेश्वर घाट ले जाया गया। मुरादनगर में शिव मंदिर पर राजेश त्यागी अनुज त्यागी विशम्बर त्यागी आदि ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की, वहीं घाट पर महंत मुकेश गिरि ने पूजा-अर्चना की। भगवान गणेश की प्रतिमा को गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ विदाई दी गई तो सभी भक्त भाव-विभोर हो गए। चार दिवसीय श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव में दूधेश्वर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग, उपाध्यक्ष अनुज धर्म गर्ग, श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विकास मित्तल का विशेष सहयोग रहा।